Ambala Accident: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 05:28 PM (IST)

अबाला (अमन कपूर) : अंबाला के महेश नगर क्षेत्र में अंबाला-यमुनानगर रोड पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान फड़ौली निवासी रेशम कुमार के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार, रेशम कुमार मोटरसाइकिल पर सवार होकर अंबाला की ओर जा रहा था, तभी अचानक उसकी बाइक एक डंपर की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और महेश नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल अंबाला छावनी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया, जबकि डंपर चालक दुर्घटना के तुरंत बाद फरार हो गया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। जांच अधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों की याद दिलाता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static