अंबाला : बारिश से धान की फसल को भारी नुकसान, किसान परेशान
punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2022 - 03:48 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : मौसम की मार से किसान लगातार जूझ रहे हैं। जहां पूरे मानसून में जरूरत के समय बारिश नहीं हुई और किसानों की धान की फसल को काफी नुकसान हुआ, वहीं अब लौटता मानसून किसानों पर कहर की तरह बरस रहा है।
बता दें कि अंबाला जिले में पिछले तीन दिनों से रुक रुक कर बारिश जारी है जिससे धान की खड़ी फसल को नुकसान हो रहा है। खेतों में बरसात का पानी भर गया है, तो वहीं लगातार बारिश से फसल बिछ गई है। जिसको लेकर अन्नदाता परेशान है।
किसानों का कहना है उन्हें इस बारिश से बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है। उन्हें इस बार पैदावार भी कम मिलेगी व जो फसल कट गई है उसको लेकर भी नुकसान हो रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)