अंबाला नगर निगम की मीटिंग, हंगामेदार रही बैठक, 1.62 अरब के बजट पर लगी मुहर

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2024 - 05:22 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): अंबाला नगर निगम की बजट बैठक हुई। जिसमें 1.62 अरब के बजट पर मुहर लगाई गई। इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ। बता दें कि भाजपा पार्षद ने अधिकारियों को कुंडी लगाकर काम करवाने की बात कह दी तो वहीं भाजपा पार्षद ने कांग्रेस पार्षद को पप्पू बता दिया। मामला सेंटर के फंड का उठा तो भाजपा पार्षद ने अनिल विज जिंदाबाद के नारे लगा दिये।

अंबाला नगर निगम की बजट बैठक भी अन्य बैठकों की तरह हंगामेदार रही। जिसमें 1.62 अरब के बजट पर मुहर लगाई गई। बजट में पार्षदों के एजेंडे न शामिल होने से शुरू हुआ हंगामा, वैध कालोनियों को अवैध कॉलोनियां घोषित करने वाले कौन है का सवाल उठा। इसके बाद नगर निगम में होर्डिंग माफिया का मुद्दा भी उठा कि 3 साल में शहर में अवैध होर्डिंग लग रहे हैं जिसमे सरकारी साइट्स और इमारतें भी शामिल है, लेकिन निगम के खाते में एक भी रुपया क्यों नहीं आया।

इस दौरान शहर के कई मुद्दों पर निगम अधिकारी घिरे, लेकिन सभी मुद्दों पर मेयर शक्ति रानी शर्मा चुप रही। इस दौरान सेंटर से आए 12 करोड़ में से 7 करोड़ रुपए निगम को दिए जाने के बाद बाकि के 5 करोड़ रुपए कहां गए। इस मुद्दे को कांग्रेसी पार्षद मिथुन वर्मा ने चर्चा में लाया तो भाजपा पार्षदो ने उन्हें पप्पू बता दिया तो दूसरे भाजपा पार्षद ने अनिल विज जिंदाबाद के नारे लगाए। बैठक के दौरान एक मौका ऐसा आया जब डिप्टी मेयर राजेश मेहता भाजपा पार्षद में तीखी बहस हो गयी। जिस पर राजेश मेहता ने भाजपा पार्षद को मर्यादित शब्द इस्तेमाल करने की सलाह दे दी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static