अंबाला नगर परिषद का डस्टबिन हटाने का फैसला उल्टा पड़ा, लोगों में भारी रोष
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 02:44 PM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला कैंट को स्वच्छ बनाने के मकसद से नगर परिषद ने शहर भर से कूड़ेदान हटवा दिए हैं। परिषद का तर्क है कि अब डोर टू डोर कचरा उठान व्यवस्था पूरी तरह लागू हो चुकी है, ऐसे में सड़क किनारे डस्टबिन रखने की जरूरत नहीं रही। लेकिन यह फैसला अब लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है।
शहर के कई इलाकों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं। लोग शिकायत कर रहे हैं कि जब डोर-टू-डोर सेवा दिन में सिर्फ एक बार आती है तो घरों के डस्टबिन भर जाने पर कूड़ा फेंकने की जगह नहीं बचती। मजबूरी में लोग खुले में कचरा डाल रहे हैं, जिससे सड़कों पर गंदगी फैल रही है और बेसहारा जानवर कूड़े में घूमते नजर आ रहे हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर परिषद को या तो डोर-टू-डोर उठान की संख्या बढ़ानी चाहिए या डस्टबिन दोबारा लगाने चाहिए। वहीं, नगर परिषद का कहना है कि लोग सहयोग करें और कचरा निर्धारित समय पर सफाई कर्मचारियों को ही दें, अन्यथा चालान की कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)