एजेंट के झांसे में आकर अंबाला के युवक ने जॉइन की रूसी आर्मी, अब 23 दिनों से परिवार से नहीं कोई संपर्क

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 08:08 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : रूस और यूक्रेन के बीच में चल रहे युद्ध और वहां के हालातों से कोई भी अनजान नहीं है। दोनों ही देश को अब तक काफी नुकसान भी हो चुका है लेकिन इस बीच फंस तो आखिर वो रहे हैं जो पैसे कमाने की चाह और बड़े सपने लेकर रूस चले गए और वहां फंस गए। ऐसा ही एक मामला अंबाला से भी सामने आया है जहां आंखों में बड़े सपने लिए मोहम्मद जावेद रूस चले गए, शुरुआत में तो उन्होंने बहुत काम किए लेकिन ज्यादा पैसों की चाह में वो एजेंट की बात में आ गए और रूस की आर्मी जॉइन कर ली। 

पहले तो परिजनों से जावेद की बात होती थी लेकिन अब पिछले 23 दिनों से जावेद का कोई पता नहीं लग पा रहा है और परिजनों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। अंबाला में बैठे जावेद के परिजन सरकार से जावेद के बारे में पता लगाने की गुहार लगा रहे हैं। दरअसल जावेद अपने घर का इकलौता बेटा है जिसके ऊपर पत्नी, मां, बहन और तीन बच्चों की जिम्मेदारी है। फिलहाल जावेद की पत्नी ने बताया है कि 23 दिन पहले जावेद ने फोन कर परिजनों से कहा था कि उसकी पत्नी और बच्चों का ख्याल रखना। आज 23 दिन बीत गए हैं, लेकिन उनका कोई पता नहीं लग पा रहा है अब परिजन लगातार जावेद को ढूंढने की गुहार लगा रहे हैं। 

जावेद की बहन ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि उसका भाई रूस में जहां काम करता था वहां एक कर्नल ने जाकर उसके भाई से बंकर खोदने के काम की बात कही और 15 दिन की ट्रेनिंग करवा ली। इसके बाद उसे बॉर्डर पर ले जाकर खड़ा कर दिया। अब पिछले 23 दिनों से जावेद से उनकी कोई बात नहीं हो पाई है और ना ही उससे कोई संपर्क हो पा रहा है। परिजनों ने जावेद का पता लगाने की सरकार से गुहार लगाई है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static