राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के रिसर्च विभाग के कोऑर्डिनेटर बने अमित सिहाग

punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2021 - 10:25 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग की मेहनत और पार्टी हित मे किए जा रहे कार्यों के मद्देनजर उन्हें कांग्रेस हाईकमान ने राष्ट्रीय कांग्रेस के रिसर्च विभाग का राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। उनके इलावा दीपाली सिखंड, आकाश सत्यवाली पर भी हाईकमान ने अपना भरोसा जताया है। इससे पहले अमित सिहाग इसी विभाग में हरियाणा में भी कोऑर्डिनेटर के रुप में कार्य कर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

बताया जाता है कि विभिन्न राज्यों में आगामी चुनावों के चलते हाईकमान ने विधायक द्वारा पार्टी हित में किए कार्यों को देखते हुए ये अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इस जिम्मेदारी को सौंपे जाने पर विधायक अमित सिहाग ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रोफेसर राजीव गौड़ा सहित हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया है कि वो पूरी तनदेही से दी गई जिम्मेदारी को निभाते हुए पार्टी को और अधिक मजबूती देने के लिए लगातार प्रयास करेगें। सिहाग ने विश्वास जताया कि आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी और अधिक मजबूती से उभर कर आएगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static