खेलने गई मासूम हो गई थी लापता...फिर इस हालत में मिला शव

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 03:08 PM (IST)

हिसार : हिसार जिले में पांच साल की मासूम की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका शव बीती रात नारनौंद के नजदीकी गांव राजथल में स्कूल में लगे झूले पर लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरित अस्पताल में लाया गया है। बच्ची की मौत कैसे और किन हालातों में हुई है, इसको लेकर पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

पहली कक्षा में पढ़ती थी बच्ची

जानकारी के अनुसार गांव राजथल के रोहतास ने बताया कि उसकी पांच साल की बेटी सृष्टि गांव के ही प्राइमरी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ती थी। शाम 5 बजे के करीब बच्ची खेलते-खेलते घर से बाहर चली गई। देर शाम तक जब उनकी बेटी वापस नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू की गई। परिजनों ने इधर-उधर बच्ची की तलाश शुरु की। साथ ही पुलिस को भी बच्ची के लापता होने की जानकारी दी गई। बीती रात 10:00 बजे के करीब युवक ने स्कूल के झूले पर फंदे से सृष्टि का शव लटकते देखा। बच्ची के पिता रोहताश ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को किसी ने अगवा कर उसकी हत्या की है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static