मानदेय में घपला होने से भड़के आंगनवाड़ी वर्कर्स, लघु सचिवालय के बाहर किया धरना-प्रदर्शन
punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 07:40 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): फतेहाबाद के लघु सचिवालय में आज आंगनबाड़ी वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाला मानदेय उन्हें नहीं मिल रहा है। साथ ही प्रदेश सरकार की ओर मिलने वाली सुविधाओं में घपला किया जा रहा है। जिसके चलते आंगनवाड़ी वर्कर्स परेशान है।
उन्होंने कहा कि जिन सेंटरों पर आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं, उनका किराया भी नहीं दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी केद्रों में राशन की भी समस्या है और जो राशन आ रहा है। उसे रखने के लिए टंकी में अन्य सामान भी उपलब्ध नहीं हो रहा। आंगनबाड़ी वर्कर्स का कहना है कि उनके अधिकारियों को आज पड़ोस के कई जिलों के चार्ज दिए गए हैं। जिसके चलते कि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा। उन्हीं सब मांगों के चलते आज उन्होंने धरना प्रदर्शन किया है। साथ ही कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती,तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)