ओपीएस पर सरकार के जवाब से नाराज संघर्ष समिति करेगी रोष प्रदर्शन, 17 को जींद में बुलाई कार्यकारिणी की मीटिंग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 07:45 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा ने विधानसभा में वरुण चौधरी द्वारा पूछे गए ओपीएस बहाली के सवाल पर मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए जवाब से प्रदेश के प्रत्येक कर्मचारी में भारी रोष और नाराजगी है। जिसको लेकर संघर्ष समिति ने 3 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर रोष प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। इसके साथ-साथ संघर्ष समिति द्वारा 17 सितंबर 2023 को जींद में जिला और राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में संघर्ष समिति प्रदेश में पेंशन आंदोलन को तेज करेगी और आगामी आंदोलन की घोषणा करेगी।

प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र धारीवाल ने कहा कि नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले 1 अक्तूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में पहले ही राष्ट्रीय स्तरीय पेंशन शंखनाद महारैली प्रस्तावित है। लेकिन आर्टिकल 309 प्रदेश सरकार को ओपीएस बहाली के निर्णय लेने में सक्षम है इसलिए हरियाणा सरकार राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल की तर्ज पर  हरियाणा प्रदेश में भी ओपीएस बहाल करें। मुख्यमंत्री द्वारा पंचकूला में संघर्ष समिति के प्रदर्शन के दबाव में 20 फरवरी  2023 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में ओपीएस बहाली मुद्दे पर कमिटी बनाई गई। जिसकी केवल एक बार 3 मार्च 2023 को संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों से वार्ता हुई लेकिन कोई निर्णय निकालने की बजाए मुख्यमंत्री केंद्र सरकार द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट के इंतजार का हवाला दे रहे है और राज्य सरकार का ओपीएस बहाली का कोई प्रस्ताव ना होने का जवाब दे रहे है। इसके लिए पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा में अब बड़ा पेंशन आंदोलन करेगी जिसके लिए जींद में 17 सितंबर को मीटिंग कर आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static