13 घंटे से रोहतक-रेवाड़ी हाईवे जाम; नाबालिग के अपहरण से गुस्से में ग्रामीण, पुलिस प्रशासन परेशान
punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 03:54 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती) : जिले के सदर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के गायब हो गई है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने 13 घंटे से रेवाड़ी-रोहतक हाईवे पर जाम लगाया हुआ है। यहा जाम गंगायचा टोल प्लाजा से पहले टी-पॉइंट पर जाम लगाया गया है। पुलिस अधिकारी रातभर जाम लगाने वाले ग्रामीणों को समझाते रहे, लेकिन ग्रामीण सड़क पर ही डटे रहे और हाईवे पर बैठकर पूरी रात निकाली। इसके साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर दोपहर 12 बजे तक लड़की बरामद नहीं हुई, तो वे रेलवे ट्रैक पर जाम लगाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
लापता लड़की की मां ने बताया कि सोमवार दोपहर 12 बजे तक उनकी 17 साल की नाबालिग बेटी घर पर ही थी। उसके बाद उसे घर से बाहर बुलाया गया और फिर कुछ मिनट के अंदर उसकी बेटी का अपहरण कर लिया गया। पता चलते ही हम पुलिस थाना पहुंचे, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। अगर पुलिस उन्हें सुनती तो बेटी को तुरंत बरामद किया जा सकता था। उसके बाद ही हम जाम लगाने को मजबूर हुए हैं। शाम 6 बजे हाईवे पर जुटे ग्रामीणों का कहना है कि सदर थाने में 3 घंटे बिताने के बाद ग्रामीण सीधे अपने गांव में पहुंचे। उसके बाद ग्रामीणों के पास संदेश भिजवाया गया और फिर गंगायचा टोल प्लाजा से पहले टी-पॉइंट पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। भीड़ ने रेवाड़ी-रोहतक हाईवे पूरी तरह बंद कर दिया।
जाम की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। आनन-फानन में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर लड़की के अपहरण का केस भी दर्ज कर लिया, लेकिन ग्रामीण एक ही बात पर अड़े रहे कि जब तक लड़की बरामद नहीं होती, वे हाईवे से नहीं हटेंगे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लड़की के अपहरण में लिसाना गांव के युवक का हाथ है। क्योंकि पहले भी युवक का फोन आता था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उसी गांव के युवकों द्वारा माहौल खराब किया जा रहा है। पहले भी 4 लड़कियों को भगाया जा चुका है। पुलिस को तुरंत आरोपी को गिरफ्तार करके नाबालिग लड़की को बरामद करना चाहिए। आरोपी घर पर ही फोन छोड़ कर गया है। ग्रामीणों द्वारा हाईवे जाम करने के बाद पुलिस की टीमों ने आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू की। पुलिस संदिग्ध आरोपी के घर पहुंची तो पता चला कि वह अपना फोन ही घर छोड़ गया है। पुलिस ने उसके कुछ साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उसके परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि लड़की का सुराग लगाया जा सके। हालाकि अभी तक नाबालिग का सुराग नहीं लग पाया है। मामले में CIA की टीमें जांच कर रही हैं। हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।
16 घंटे से रेवाड़ी रोहतक हाईवे पर जाम लगा होने के कारण वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। इसलिए बावल-रेवाड़ी की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को पटौदी फ्लाई ओवर के नीचे से डायवर्ट करके निकाला जा रहा है। झज्जर-रोहतक की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को गंगायचा टोल प्लाजा से पहले पड़ने वाले गांव के रास्तों से होकर निकाला जा रहा है। पिछले 13 घंटे से ग्रामीण हाईवे पर बैठे हुए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक लड़की नहीं मिल जाती, वे हाईवे से नहीं हटेंगे।
पंजाब के जालंधर से हरियाणा के रेवाड़ी को जोड़ने वाला 307 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 352 राजस्थान की राजधानी जयपुर और दिल्ली की राजधानी दिल्ली को जोड़ने वाला एकमात्र हाईवे है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)