बीजेपी की रैली में सरपंचों को उठाए जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने के बाहर किया प्रदर्शन
punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2023 - 06:52 PM (IST)

गोहाना(सुनील): गोहाना में बीजेपी रैली में सरपंचों को पुलिस द्वारा उठाए जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सदर थाने में पहुंच कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पकड़े गए सरपंचों की तुरंत रिहाई की मांग की।
बता दें कि आज गोहाना में अमित शाह की जनउत्थान रैली थी। जिसमें सरपंच भी पहुंचे थे,लेकिन उन्हें बीच रैली से उठा दिया गया। जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है और वह थाने में पहुंचकर जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिए है। उनका विरोध अभी जारी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)