गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला, स्टाफ पूरा करने की मांग पर अड़े (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Aug 29, 2018 - 05:57 PM (IST)

रेवाड़ी (मोहिंदर भारती): शिक्षा मंत्री भले ही प्रदेश में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के दावे करते नहीं थक रहे, लेकिन शिक्षकों के अभाव में छात्रों का भविष्य आज भी अंधकारमय बना हुआ है। इसी के चलते आज जिले के गांव चिल्हड़ में गुस्साए ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल पर ताला जड़ दिया। स्कूल पर ताला जोडऩे की खबर जैसे ही प्रशासन को लगी तो शिक्षा विभाग व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देकर स्कूल का ताला खुलवाया।

PunjabKesari

दरअसल गांव में स्थित एक ही भवन में दो स्कूल चल रहे हैं। प्राथमिक पाठशाला में जहां 67 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। वहीं उच्च विद्यालय में डेढ़ सौ से अधिक छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। कुल मिलाकर स्कूल में करीब 300 छात्र हैं, लेकिन यहां हैरान करने वाली बात यह है कि उच्च विद्यालय में 2 शिक्षकों के अभाव के चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इतना ही नहीं पिछले डेढ़ साल से शिक्षकों की कमी के चलते कई छात्र तो यहां फेल तक हो चुके हैं और नौवी कक्षा में तो केवल 3 छात्र ही उत्तीर्ण हो सके हैं।

PunjabKesari

हालांकि इसे लेकर ग्रामीणों की तरफ से करीब 1 साल पहले विभाग को अवगत भी कराया गया था और लगातार इस दौरान में वे कई बार जो सूचित भी कर चुके हैं, लेकिन विभाग है कि कुम्भकर्णी नींद सो रहा है। उन्हें छात्रों के भविष्य से कोई सरोकार नहीं रह गया है। ऐसे में देश का भविष्य कहलाने वाले इन नौनिहालों का क्या होगा, यह तो खट्टर सरकार ही बता पाएगी। मगर इतना जरूर है कि यहां छात्रों की पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही है। अब देखना होगा विभाग इस मामले में क्या कदम उठाता है। क्या रिक्त शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा या फिर इसी तरह छात्रों का भविष्य अंधकार में रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static