गृह मंत्रियों की बैठक में शाह के दो बार पर टोकने अनिल विज की सफाई, फेसबुक पर पोस्ट लिख बताई वजह
punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2022 - 11:05 AM (IST)

अंबाला: फरीदाबाद के सूरजपुर में शुक्रवार को संपन्न हुए देश के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लंबे भाषण की वजह से चार बार टोका था, लेकिन फिर भी उन्होंने भाषण नहीं रोका। इस बारे में अब मंत्री विज ने खुद बताया है कि उन्होंने अपना भाषण क्यों नहीं रोका।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कुछ समाचार पत्रों ने सूरजकुंड के चिंतन शिवर में मेरे स्वागत भाषण को अमित शाह द्वारा बीच में रोक देने को मुद्दा बनाया है। मुझे भी मालूम था कि इसके लिए 5 मिनट रखे गए हैं। विज ने कहा कि चिंतन शिविर में बोलने वाले वक्ताओं की सूची में हरियाणा का नाम नहीं होने की वजह से मुझे लगा कि प्रदेश के अन्य बिंदु भी मुझे यहीं उठाने हैं। सभापति का वक्ताओं को रोकना आम बात है। शिविर में और भी अनेक वक्ताओं को टोका गया था। अनिल विज ने कहा कि अमित शाह मेरे नेता हैं और मैं बीजेपी के बड़े नेताओं से सीख सीख कर ही बड़ा हुआ हूं।
साढ़े आठ मिनट के भाषण में चार बार टोका गया विज को
बता दें कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को सूरजकुंड में आयोजित चिंतन शिविर में उस समय गुरुवार को असहज का सामना करना पड़ा था जब अमित शाह ने उनके साढ़े आठ मिनट के भाषण में चार बार टोका। दरअसल, अनिल विज के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भाषण देना था। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन था। वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि चिंतन शिविर में अनिल विज भाषण के दौरान अमित शाह से कुछ समय भी मांगा। इसके बाद वह अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने लगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP के डिप्टी सीएम बोले- ''राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, कांग्रेस व विपक्ष का होगा सफाया''

Recommended News

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

आज मनाया जाएगा चहुंओर ज्ञान फैलाने वाले उदासीनाचार्य भगवान श्रीचंद्र जी का प्रकाशोत्सव