बढ़ते नशे और सुरक्षा को लेकर ''गब्बर'' ने तैयार किया ब्लू प्रिंट, अंबाला में एजेंसियों के साथ की बैठक
punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 03:45 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : जिले में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने NIA , CID, सेना, एयरफोर्स, हरियाणा व पंजाब पुलिस और रेलवे पुलिस के अधिकारियों के साथ नशे व सुरक्षा को लेकर अहम बैठक की। इस बैठक में प्रदेश को कैसे सुरक्षित बनाया जाए इसका ब्लू प्रिंट तैयार किया गया। अनिल विज ने कहा जो सुझाव व जानकारियां मिली हैं उस पर काम किया जाएगा।
हरियाणा व पंजाब के बार्डर पर बसे अंबाला को किस तरह से सुरक्षित किया जाए। इसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला में एक हाई क्लास बैठक ली। जिसमें सुरक्षा व नशा अहम मुद्दा रहा। इस बैठक में गृहमंत्री अनिल विज के साथ NIA , CID , सेना ,एयरफोर्स, हरियाणा व पंजाब पुलिस और रेलवे पुलिस के साथ तमाम सुरक्षा एजेंसियां मौजूद रहीं। इस अहम बैठक में सुरक्षा अहम मुद्दा रहा। इसके साथ ही नशे की रोकथाम व नशे कारोबारियों पर किस तरह शिकंजा कसा जाए इसको लेकर चर्चा हुई।
इस दौरान गृहमंत्री विज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सुरक्षा व नशे को लेकर बैठक में सुझाव जानकारियां आईं हैं। उसमें पंजाब पूरी तरह सहयोग कर रहा है। पिछले दिनों अंबाला में ग्रेनेड भी मिले। उसको लेकर भी बातचीत की गई है। अनिल विज ने बताया हमने काफी कुछ आज इस बैठक में जाना है, उस पर मिलकर ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)