अनिल विज ने कांग्रेस को घेरा, कहा- इनकी गलती से करतारपुर पाकिस्तान के अधीन

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 12:47 PM (IST)

अंबाला छावनी(अमन): अंबाला कैंट से भाजपा विधायक और हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे अनिल विज ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर कांग्रेस को घेरा है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि कॉरिडोर श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है। लेकिन आज करतारपुर पाकिस्तान के अधीन है, इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। विज ने कहा कि जब बाउंड्री कमीशन बना था, उस वक्त गलती हुई थी। उस बाउंड्री कमीशन में चार सदस्य कांग्रेस के थे, उनको ये सोच चाहिए थी कि यह कितना महत्वपूर्ण स्थान है। 

महज चार किलोमीटर इस जगह को हिंदुस्तान में ले लेनी चाहिए थी। पाकिस्तान द्वारा करतारपुर कॉरिडोर मामले में बार-बार श्रद्धालुओं को परेशान करने की भूमिका पर विज ने कहा कि वो तो उसकी आदत है, उसने यह कॉरिडोर कोई श्रद्धाभाव से नहीं खोला, उसके अपने मंसूबे हैं जिसके बारे पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कई बार इशारा कर चुके हैं। 

नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर अनिल विज ने कहा कि वे श्रद्धालुओं की तरह जा रहे हैं, जैसे बाकी जा रहे हैं। विज ने कहा कि श्रद्धालू के तौर पर जाने के कारण वहां उन्हें इमरान खान सहित किसी को मिलने नहीं दिया जाएगा। वही गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने पर विज ने कहा कि सरकार ने सब कुछ देखने के बाद ही ये फैसला लिया है, लेकिन उनकी जेडप्लस सुरक्षा जारी रहेगी। कांग्रेसियों द्वारा इसका विरोध करने पर विज ने कहा कि जब राहुल गांधी विदेशों में जाते है तब कोई खतरा नहीं होता क्या। 

महाराष्ट्र में अभी तक कोई भी सरकार न बन पाने पर विज ने कहा कि वहां पर शिवसेना को भाजपा का साथ देना चाहिए, जो भी बड़ा ग्रुप होता है मुख्यमंत्री उसी का बनता है, लेकिन शिवसेना डिसाइड नहीं कर पा रही है, इसीलिए वहां पर सरकार बनाने में देरी हो रही है। वहीं हरियाणा मंत्रिमंडल में मंत्री बनाये जाने की देरी पर विज ने कहा कि राज्यपाल गए हुए हैं, इसीलिए देर हो रही है। 

Edited By

vinod kumar

Related News

अनिल विज के सामने चित्रा सरवारा का नामांकन निर्मल सिंह के लिए बना मुसीबत, कई कांग्रेसियों ने निर्दलीय भरा पर्चा

''दावेदारी करने से नहीं, लीडरशिप से मुख्यमंत्री बनते हैं''..., अनिल विज के बयान पर दुष्यंत चौटाला ने किया कटाक्ष

"एक राष्ट्र एक चुनाव" पर अनिल विज ने दी प्रतिक्रिया, कहा- बहुत अच्छा फैसला...यह पहले हो जाना चाहिए था

BJP हाई कमान द्वारा घोषित भावी CM नायब सैनी के फैसले के बाद अनिल विज ने बयान ने बढ़ाई हलचल

राहुल गांधी ने अमेरिका में RSS व पीएम मोदी की तीखी टिप्पणी, भड़क गए अनिल विज

अंबाला के गांव शाहपुर में अनिल विज का विरोध, किसान और समर्थक हुए आमने-सामने, माहौल बिगड़ता देख निकले पूर्व गृहमंत्री

अनिल विज के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा पर बोले भूपेंद्र हुड्डा, कहा- देश में प्रजातंत्र है, कोई भी सीएम बन सकता है

भाजपा के दिग्गज नेता अनिल विज ने ठोका सीएम पद पर दावा, धर्मेंद्र प्रधान ने ''गब्बर'' को बताया पार्टी का कार्यकर्ता

अनिल विज के दावे पर अजय चौटाला का कटाक्ष, कहा- क्या 2-2 मुख्यमंत्री बनाएगी भाजपा

"मैं अंबाला छावनी से 6 चुनाव जीत चुका हूं और सातवां चुनाव लड़ने जा रहा हूं": अनिल विज