नशे की हालत में मरीजों का इलाज करने वाली डॉक्टर सस्पेंड, विज ने दिए आदेश(Video)

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 02:32 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर रानी में शराब के नशे में धुत्त महिला डॉक्टर द्वारा मरीजों का इलाज करने पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जांच करवाई अौर दोषी पाए जाने पर सस्पेंड कर दिया है। विज ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि कई दफा इस तरह की लापरवाही वाली घटनाएं सामने आती हैं, इन पर नियंत्रण लगाने का वे पूरा प्रयास करते हैं। इस संबंध में डीजी हेल्थ ने जानकारी हासिल कर डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है। 
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि 3 मई को रायपुर रानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुछ मरीज इलाज करवाने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि ड्यूटी पर मौजूद एक महिला डॉक्टर शराब के नशे में धुत थी। उसने इतनी शराब पी रखी थी कि उसे होश ही नहीं था। जब उन्होंने डॉक्टर से शराब पीने के बारे में पूछा तो उसने उनके साथ बदतमीजी की। मामला बढ़ता देख वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी संजीव गोयल से बात की जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने दूसरे डॉक्टर को डयूटी पर भेजा। अस्पताल में मीडिया के पहुंचने के बाद मामले को तूल पकड़ता देख नशे में धुत्त डॉक्टर अपनी गाड़ी लेकर अस्पताल से भाग गई थी। अस्पताल में ड्यूटी के समय शराब का सेवन कर मरीजों का इलाज कर रही डॉक्टर के बारे में मरीजों के परिजनों ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को फोन कर अवगत करवाया था। वहीं इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। यह वीडियो वायरल हुआ तो स्वास्थ्य विभाग व स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचा। इस पर कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने महिला डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Related News

static