सस्पेंड किए गए आईजी हेमंत कलसन का इलाज करेंगे: अनिल विज

punjabkesari.in Monday, Aug 24, 2020 - 06:15 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): महिला के साथ मारपीट करने के मामले में संस्पेंड किए गए हरियाणा होमगार्ड के आईजी हेमंत कलसन का इलाज करवाया जाएगा। इसकी जानकारी प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने दी। बता दें कि पिंजौर पुलिस ने 2 दिन पहले हेमंत कलसन को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 24 अगस्त यानि आज तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

21 अगस्त को करवाई शिकायत दर्ज
बीती 21 अगस्त को एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई की हेमंत कलसन (पुलिस महानिरीक्षक हरियाणा) ने 21 अगस्त रात को घर में घुसकर उसके व उसकी बेटी के साथ बतमीजी की है, जिस पर थाना पिंजौर ने एफआईआर दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए हेमंत को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कलसन को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 24 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इस मामले में महिला कुक अंजली और उसकी बेटी का आरोप है कि कलसन उन्हें बेवजह एक पारिवारिक विवाद के चलते तंग कर रहे हैं। शिकायत के मुताबिक 21 अगस्त को आईजी हेमंत कंसल रात 8 बजे शराब के नशे में उसके घर में घुस आए। बेटी के साथ मारपीट करने लगे। जैसे ही उसने बेटी को बचाने की कोशिश की तो कलसन ने उसके साथ भी हाथापाई शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static