'आम आदमी पार्टी अब जमानत जप्त पार्टी हो गई है'...अनिल विज ने AAP पर कसा तंज

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 12:42 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन से नाता तोड़ दिया है, जिसे लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी सर्वे में नहीं आती बल्कि सीधा सरकार बनाती हैं, जिस पर तंज कसते हुए हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि आप पार्टी अब देश में जमानत जप्त पार्टी बन गई है। दिल्ली से भी लोगों ने इन्हें उखाड़ दिया है, पंजाब में भी उन्हें मनमनचित नतीजे नहीं मिले है। हरियाणा में भी इन्होंने अपना उम्मीदवार खड़ा किया था, जो बुरी तरह हार गया। विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब गई हुई चीज हो गई है, जिन मुद्दों को लेकर ये लड़े थे आज वो सब उल्टा हो रहा है।

बता दें कि हरियाणा में इन दिनों कांग्रेस 'हरियाणा मांगे हिसाब' अभियान चलाए हुए है। इस दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपने एक बयान में कहा कि हरियाणा सरकार घोषणावीर बन रही है, "काम चवन्नी का और गिनवा दस रही है" जिस पर पलटवार करते हुए विज ने दीपेंद्र हुड्डा से सवाल करते हुए कहा कि वे बताए क्या सिर्फ 25% लोगों को ही पेंशन मिल रही है या 25% लोगों तक ही सभी सेवाएं पहुंच रही है। विज ने कहा कि भाजपा के राज में एक-एक पैसा खाते में जाता है और कांग्रेस के राज में ये जब ऊपर से जाता था। अगर 100 रुपए आते थे तो नीचे तक 15 रह जाते थे, ये कांग्रेस का आजादी के बाद का बनाया हुआ सिस्टम था, जिसे भाजपा ने बदला और इसी बात की कांग्रेस को तकलीफ है, क्योंकि इनकी रोजी रोटी इसी से चलती थी।

वहीं केजरीवाल के वकील ने कहा कि "केजरीवाल सीएम है, आतंकवादी नहीं", वे जेल ने बाहर न आए इस लिए उन्हें दूसरे केस में गिरफ्तार किया गया है। जिस पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि उनक बाहर आना न आना कोर्ट पर निर्भर करता है। अगर उन्हें जमानत नहीं मिल रही इसका मतलब कि उनके खिलाफ ठोस सबूत है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static