शाहाबाद की अन्नु ने जूडो में जीता स्वर्ण पदक

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 08:47 AM (IST)

शाहाबाद मारकंडा (अरुण):शाहाबाद की बेटी अन्नु ने नेपाल में हुई अंतर्राष्ट्रीय दक्षिण एशियाई रूरल वर्ल्ड गेम में स्वर्ण पदक जीत कर नाम रोशन किया है। शूगर मिल कॉलोनी निवासी अन्नु ने इससे पहले भूटान में हुई अंतर्राष्ट्रीय दक्षिण एशियाई एशियन गेम्स के जूडो में स्वर्ण पदक जीत कर वर्ल्ड गेम के लिए स्थान पक्का किया था। इस चैम्पियनशिप को जीतने के बाद अन्नु अब कनाडा में ओपन चैम्पियनशिप खेलने जाएगी।

दूरभाष पर पत्रकारों से बातचीत में अन्नु ने बताया कि चैम्पियनशिप के 57 कि.ग्रा. भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में उसने नेपाल की रवीना को साढ़े 6 मिनट में परास्त कर स्वर्ण पदक देश की झौली में डाला। सैमीफाइनल में अन्नु ने भूटान की खिलाड़ी को पराजित किया। अन्नु ने इस उपलब्धि का श्रेय पिता कदम सिंह व माता किरण और कोच को दिया। अन्नु आज शाहाबाद पहुंचेगी। वहीं, विधायक कृष्ण बेदी, पूर्व विधायक अनिल धंतौड़ी, न.पा. प्रधान बलदेव राज चावला, डा. कुलदीप सिंह ढींढसा, पवन गुप्ता, भाजपा महामंत्री रिंकू बैरागी, अरुण कंसल, देवराज चराया, भाजपा नेता राव रणजीत सिंह ने अन्नु व उसके परिजनों को बधाई दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static