सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत
punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 02:31 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर तल रहे किसान आंदोलन में एक और किसान की मौत हो गई। बताया जा रहा है किसान की मौत हार्ट अटैक से हुई है। मृतक किसान करनैल सिंह पंजाब के पटियाला का रहने वाला था। करनैल सिंह करीब 60 साल की उम्र का था और 2 महीने पहले से किसान आंदोलन में शामिल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सिंघु बॉर्डर पर एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई है जिसको सोनीपत के सिविल अस्पताल में लाया गया है। मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।