आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस को एक और झटका, चौधरी वीर सिंह दलाल विरोध में उतरे
punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 12:39 AM (IST)

हिसार(विनोद): चौधरी वीर सिंह दलाल ने कहा कि चौधरी देवालाल ने कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को जमीन से उठा कर देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचाया। उसने पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल व पूर्व मुख्यमंत्री चौ ओम प्रकाश चौटाला से विश्वास घात किया है। इस बार आमदपुर की जनता जयप्रकाश का घमंड तोड़ने का काम करेगी। इसके साथ ही कहा कि पूर्व सीएम चौ बंसीलाल व पूर्व सांसद चौ सुरेद्र सिंह जिन्होंने इसे लोकसभा का सदस्य बनाया,उनके साथ विश्वास घात किया। परंतु चौधरी बंसी लाल ने इसकी कार्य प्रणाली को देखते हुए पार्टी से निष्काष्ति कर दिया।
वीर सिंह दलाल ने बताया कि आदमपुर से विधान सभा से 2009 में चुनाव हारने के बाद स्थानीय कांग्रेस नेताओं पर भीतर घात का आरोप लगा कर कलायत कैथल चला गया। कलायत के लोगों ने जेपी की कार्यप्रणाली को देखकर इसको कलायत की जनता से कांग्रेस की टिकट पर बुरी तरह हराया। उन्होंने कहा कि काग्रेस पार्टी ने आदमपुर हलके को डस्टबिन समझ कर इस नकारे हुए कूड़े-कर्कट को डाल दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)