शीतला माता रोड पर चला पीला पंजा, अतिक्रमण को किया धराशाही

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 03:35 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूराे): शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में एक बार फिर नोडल ऑफिसर ने शीतला माता रोड का रुख कर लिया। इस बार शीतला माता रोड से सेक्टर-5 की तरफ जेसीबी का रुख हो गया और यहां दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को धराशाही कर दिया। नोडल अधिकारी आर एस बाठ की मानें तो यहां दुकानदारों ने पैदल चलने वालों के लिए भी रास्ता नहीं छोड़ा हुआ था। दुकान के बाहर अतिक्रमण करने के साथ ही सड़क पर वाहनों की पार्किंग की हुई है। ऐसे में मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इन दुकानों के बाहर अतिक्रमण हटाने के साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई है कि वह दोबारा यहां अतिक्रमण न करें।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

आर एस बाठ ने साफ कर दिया है कि वह अभी सख्ती करने के मूड़ में नहीं हैं। अगर दुकानदारों ने दोबारा अतिक्रमण करने का प्रयास किया तो वह पूरी तरह से सख्त हो जाएंगे और नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। उन्होंने प्रशाद की दुकान लगाने वालों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि वह भी अतिक्रमण न करें और ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न न करें अन्यथा उन्हें भी सख्ती से कार्रवाई करनी पड़ेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static