एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गश्त के दौरान की कार्रवाई, हैरोइन सहित 2 युवक किए गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 04:03 PM (IST)

सिरसा : जिले भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिले की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम ने गांव खैरकां क्षेत्र से कार सवार 2 युवकों को हैरोइन के साथ काबू किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नारकोटिक्स सैल के प्रभारी उपनिरीक्षक दाता राम ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान रमनदीप सिंह पुत्र जग्गा सिंह व रोहिक कुमार पुत्र बूटा राम निवासी ओढ़ा के रुप में हुई है।

उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सैल की एक टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव खैरकां क्षेत्र में मौजूद थी, इसी दौरान सामने से आ रही कार में सवार युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर कार को वापस मोड़कर भागने की कोशिश की तो शक के आधार पर उक्त कार सवार युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 6 ग्राम 62 मिलीग्राम हैरोइन बरामद हुई है।  पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और हैरोइन तस्करी के इस नैटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static