मंत्री संदीप सिंह पर अनुराग ढांडा का प्रहार, बोले-गिरफ्तारी से बचने के लिए लगाई अंतरिम जमानत याचिका
punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 04:07 PM (IST)
चंडीगढ़: मंत्री संदीप सिंह पर आप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि संदीप सिंह को समझ आ गया है कि उसके पाप का घड़ा भर गया हैं। इसलिए वह गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट का चक्कर लगा रहा हैं। साथ ही अंतरिम जमानत याचिका लगाई है। उन्होंने कहा कि खट्टर साहब धृतराष्ट्र बनकर क्यों बैठे हैं। उनको अपने मंत्री का अपराध क्यों नजर नहीं आ रहा है। उन्हें संदीप को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। ऐसा ना हो कि मनोहर लाल जहां भी जाए, काले झंडे दिखाकर लोग उनका विरोध करें।
अनुराग ढांडा ने कहा कि खट्टर साहब को हरियाणा की एक बेटी की आवाज सुनाई नहीं दे रही है। वह अपने मंत्री के बचाव में लगे है। उन्होंने कहा बीजेपी की बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का नारा कहां गया। मनोहर लाल को संदीप सिंह पर कठोर कार्रवाई करते हुए कैबिनेट से बर्खास्त कर देना चाहिए
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)