कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोले कृषि मंत्री, राम मंदिर का विरोध करने वाला हिंदुस्तान से मिट जाएगा

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2024 - 06:47 PM (IST)

बहादुरगढ(प्रवीण धनखड़):  राम मंदिर का विरोध करने वाला हिंदुस्तान से अपने आप ही मिट जाएगा। यह कहना है प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल का। मंत्री जेपी दलाल बहादुरगढ़ की मांडोठी गौशाला के वार्षिक उत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। वे यहां कांग्रेस द्वारा राम मंदिर का विरोध किए जाने वाले सवाल का पत्रकारों को जवाब दे रहे थे । कृषि मंत्री जेपी दलाल का कहना है कि राम मंदिर का विरोध कोई नहीं कर सकता। अगर कोई हिंदुस्तान में रहता है और अगर वह राम का विरोध करता है , तो वह अपने आप ही मिट जाएगा। 

कृषि मंत्री जेपी दलाल का कहना है कि हम आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं। देश का बच्चा-बच्चा कह रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को ही बनाएंगे। जेपी दलाल का कहना है कि बीजेपी हरियाणा में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यह चुनाव आयोग को तय करना है कि हरियाणा के लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे या फिर अलग-अलग । भाजपा प्रदेश में होने वाले हर चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बहादुरगढ़ की 7 गौशालाओं को 76 लाख की अनुदान राशि के चेक भी वितरित किए। उन्होंने बताया कि झज्जर जिले की गौशालाओं के लिए सरकार ने डेढ़ करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। इतना ही नहीं सरकार ने पंचायती जमीनों पर गौशाला बनाने का कानून पास कर रखा है। बेसहारा गोवंश को सहारा देने के लिए यह कानून पास किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 650 गौशालाओं में साढ़े 4 लाख से ज्यादा गोवंश की सेवा की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static