हथियार बंद बदमाशों का कंपनी में लूट का प्रयास
punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 07:09 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): बादशाहपुर एरिया में हथियार बंद बदमाशों ने एक कंपनी में लूट का प्रयास किया। लेकिन कंपनी सुपरवाईजर के शोर मचाने व लोगों के एकत्रित होने पर आरोपी फरार हो गए। वहीं पुलिस ने मामले को दर्ज करने में ही दस दिन लगा दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में सोहना की शिव कॉलोनी निवासी रोहित ने कहा कि वह बादशाहपुर स्थित ईकॉम एक्सप्रेस कंपनी में बतौर सुपरवाइजर तैनात हैं। बीती 4 सितंबर की रात करीब सवा 9 बजे वे अपने कार्यालय पर अकेले थे और ऑफिस बंद करने की तैयारी में थे। इसी दौरान बाइक पर दो युवक आए जिसमें से एक के हाथ में हथियार था। बदमाशों ने उस पर हथियार तान दिया और रुपए व अन्य सामान देने के लिए कहा। वहीं रोहित ने शोर मचाया तो पड़ोस के दुकानदार नरेंद्र सहित अन्य आ गए। जिनको देखकर आरोपी बाइक लेकर फरार हो गए। रोहित ने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने मामले को 10 दिन बाद दर्ज किया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।