नशा तस्करी करता सेना का हवलदार गिरफ्तार, डेढ़ किलो अफीम बरामद

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2019 - 09:08 AM (IST)

करनाल(काम्बोज): पुलिस ने नशा तस्करी करते सेना के हवलदार को गिरफ्तार किया है। काछवा ओवरब्रिज के नीचे एक संदिग्ध कार खड़ी थी। जब पुलिस वहां से गुजरी तो एक व्यक्ति तेजी से कार में अंदर घुसा। जिस पर पुलिस को शक हुआ और गाड़ी रुकवा कर उसमें बैठे व्यक्ति से पूछताछ की। मगर तभी पीछे की सीट पर बैठा एक व्यक्ति खिड़की खोलकर भागने का प्रयास करने लगा। मगर पुलिस ने उसे वहीं दबोच लिया, जिसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से करीब एक किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुई।

आरोपी अखिल देव वासी झारखंड जो सेना में हवलदार के पद पर तैनात है। आरोपी ने बताया कि वह 2 किलो ग्राम अफीम अपने गांव से मेरठ आते हुए लाया था। जिसमें से आधा किलो अफीम वह मेरठ कैंट पर रख कर आया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह अफीम वह गांव से अपने भाई रवि से लाया था। इंस्पैक्टर वीरेंद्र राणा ने बताया कि आरोपी रवि को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी के भाई रवि को 3 महीने पहले नशा तस्करी के मामले में करनाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static