सेना के जवान ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 01:20 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): बल्लभगढ़ के सेक्टर 62 में सेना के जवान ने अपनी ही धर्मपत्नी को गला दबाकर मौत के घाट उतार डाला। उसका कसूर केवल इतना था कि वह उसको मुंह मांगा दहेज अपने पीहर से लाकर नहीं दे र ही थी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर सैनिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया गया है।
परिजनों का आरोप है कि मृतका का पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था दहेज में कई तरह की मांगे कर रहा था। हालांकि परिजनों का कहना है कि उसकी शादी बड़ी ही धूमधाम से की गई थी लेकिन दहेज के लोभी हत्या आरोपी का पेट उस दहेज से नहीं भरा और लगातार शादी के बाद से ही उसको प्रताड़ित कर रहा था। इतना ही नहीं आरोप है कि मृतका की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

रक्षा सचिव ने तमिलनाडु में नौसेना के वायु स्टेशन का दौरा किया

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में CM जयराम ने रखा HP सरकार का रिपोर्ट कार्ड, विस चुनावों को लेकर बनी रणनीति

श्री अकाल तख्त साहिब का स्थापना दिवस, जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने की नौजवानों को अपील

संकटग्रस्त अफगानिस्तान की लगातार कर रहा मदद भारत, चिकित्सा सामग्री की 7वीं खेप भेजी