आशा वर्कर्स का देवेंद्र बबली के कार्यालय पर प्रदर्शन, पंचायत मंत्री के निजी सचिव को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2024 - 03:08 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला)अपनी मांगों को लेकर आशा वर्कर यूनियन हरियाणा के कार्यालय पर आशा वर्करों ने प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शीला शकरपुर में कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए अपनी मां को लेकर पंचायत मंत्री के निजी सचिव को ज्ञापन दिया। इस दौरान आशा वर्कर्स ने कहा कि यदि उनकी मांगों को लेकर सरकार ने ध्यान नही तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी 8 मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है और वे समझौते के अनुसार हड़ताल के दौरान हुए आशा वर्कर्स 4000 रुपए फिक्स पूरे दिए जाएं, आशा वर्कर को योग्यता के आधार पर पदोन्नति दी जाए, सरकारी नौकरी लगने के लिए पांच नंबर की पेपर में छूट दी जाए, आशा पे एप और गाइड लाइन में जरूरी सुधार करते हुए दूसरे जिले में होने वाली डिलीवरी का बेनिफिट तुरंत आशाओं को दिलवाया जाए, आशाओं के डेथ क्लेम को बढ़ाया जाए।

आशाओं के लिए बैंक लोन और कुछ अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाए, आशा की रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष की जाए, आशा फैसिलिटेटर की विजिट की प्रोत्साहन राशि बढ़ाई जाए और रिपोर्टिंग की प्रोत्साहन राशि दी जाए, आशाओं के ड्रेस के पैसे को बढ़ाया जाए, धुलाई भत्ता दिया जाए, रेवाड़ी में बदले की भावना से हटाई गई आशाओं को वापस पद लिया जाए। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static