गठबंधन तो नहीं लेकिन कांग्रेस का समर्थन करने के लिए केजरीवाल को खुली छूट: तंवर (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 10:43 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द  केजरीवाल की ओर से जजपा, कांग्रेस  व आम आदमी पार्टी के मिलकर चुनाव लडऩे संबंधी ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अशोक तंवर ने कहा है कि केजरीवाल के इस सार्वजनिक बयान से यह जाहिर हो गया है कि कांग्रेस एक मजबूत पार्टी है। ऐसे में कांग्रेस उनके इस बयान का स्वागत करती है। वहीं तंवर ने गठबंधन की चर्चा को खारिज करते हुए कहा कि अगर केजरीवाल चाहते हैं तो वे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को उसी तरह से समर्थन दें, जिस तरह से जींद के उपचुनाव में जननायक जनता पार्टी को समर्थन दिया था। 

तंवर ने कहा कि हरियाणा की दस संसदीय सीटों के लिए कांग्रेस के पास 1200 से अधिक आवेदन आए हैं। स्वयं एवं भूपेंद्र सिंह हुड्डा व रणदीप सुर्जेवाला के आवेदन के संदर्भ में तंवर ने कहा कि बड़े नेताओं को आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ती। पार्टी विचार-विमर्श कर रही है और आखिरी फैसल कांग्रेस वर्किंग कमेटी को करना है। इनेलो नेताओं का भाजपा नेताओं से मुलाकात पर तंवर ने कहा कि भाजपा, अकाली दल व इनैलो एक ही टीम है। तंवर ने आरोप लगाया कि पिछले चुनाव में भी अप्रत्यक्ष रूप से इन तीनों दलों ने मिलकर चुनाव लड़ा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static