अशोक तंवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया सिरसा क्षेत्र में आने का आग्रह

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 05:56 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): 8 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फतेहाबाद में प्रस्तावित रैली पर हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सिरसा से कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक तंवर का कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हैं कि वह सिरसा संसदीय क्षेत्र में इस बार रैली में जरूर आएं। क्योकि  2014 के संसदीय चुनाव में तो अकाली दल के कहने पर 7 मई को मोदी ने रैली कैंसल कर दी थी और भाजपा ने इनंलो को अपना वोट ट्रांसफर करवा दिया था। अब अगर मोदी आएंगे तो  निश्चित ही कांग्रेस इस इलाके से  जीतेगी।

वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला द्वारा दिए गए बयान कि कांग्रेसी एक दूसरे का कांटा निकाल रहे है पर अशोक तंवर ने पलटवार करते हुए कहा कि काँटा निकालने वाली संस्कृति भाजपा की रही है तभी तो पिछले कई सालों से भाजपा सत्ता से दूर रही | तंवर ने दावा किया कि जनता इसबार भाजपा का काँटा निकालेगी कांग्रेस प्रदेश में सभी सीटे जीतेगी | साथ ही तंवर ने कहा कि भाजपा शाशन में  किसान मजदुर परेशान हुए है और आज जिला के किसान मजदूरों ने कांग्रेस में अपनी आस्था जाहिर की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static