आठ हजार रुपए रिश्वत लेते एएसआई धरा
punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 06:32 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-9 थाना के एक एएसआई को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मुकदमा दर्ज नहीं करने की एवज में आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों को सूचना दी, जिस पर ब्यूरो की टीम ने आरोपी को रिश्वत के रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को आरोपी एएसआई को कोर्ट में पेश किया गया।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सेक्टर-9 के एएसआई टीकम सिंह ने शिकायकर्ता से मुकदमा दर्ज नहीं करने की एवज में आठ हजार रुपए की रिश्वत मांगी। जिस पर गत 9 मार्च को शिकायतकर्ता ने उसे आठ हजार रुपए दे दिए, लेकिन इससे ठीक पहले ब्यूरो की टीम को सूचित कर दिया था। ब्यूरो की टीम ने आठ हजार रुपए लेते हुए आरोपी एएसआई टीकम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एएसआई को टीम ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

बुधवार को जरूर करें ये खास उपाय, दुखों का होगा नाश और खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते

Festivals in June 2023: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

लाख कोशिशों के बाद भी आ रही हैं धन कमाने और प्रेम विवाह में बाधाएं, करें ये छोटा सा उपाय