भिवानी में किया जा रहा था लिंग निर्धारण, दलाल गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 11:47 AM (IST)

सोनीपत/भिवानी (ब्यूरो/वजीर): सोनीपत की पी.एन.डी.टी. टीम ने रोहतक की टीम के साथ संयुक्त रूप से भिवानी के एक अल्ट्रासाऊंड केंद्र पर छापा मारकर ङ्क्षलग निर्धारण के मामले का भंडाफोड़ किया है। टीम ने इस मामले में बिचौलिये को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। आरोप है कि बिचौलिये ने सामान्य अल्ट्रासाऊंड करवाकर स्वयं ही ङ्क्षलग बता देता था और बाद में पैसे लेकर गर्भपात भी करवाता था। सोनीपत पी.एन.डी.टी. टीम के इंचार्ज डा. आदर्श शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी। बुधवार को पी.एन.डी.टी. टीम ने एक डिकॉय तैयार कर संदीप के पास भेजा।

उसके साथ 55 हजार रुपए में सौदा तय हुआ, जिसमें से 50 हजार रुपए उसके खाते में जमा करवा दिए गए जबकि 5 हजार रुपए भिवानी पहुंचकर संदीप को नकद दे दिए गए। यहां आरोपी ने सामान्य अल्ट्रासाऊंड करवाया और डिकॉय को झूठ बोल दिया। उसने बताया कि उनके पेट में लड़की है। इस पर पी.एन.डी.टी. टीम ने आरोपी संदीप को पकड़ लिया और पुलिस की मौजूदगी में उससे 4500 रुपए बरामद कर लिए। भिवानी के औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। डा. आदर्श शर्मा ने बताया कि मामले में संंबंधित अल्ट्रासाऊंड केंद्र की भूमिका भी जांच चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static