बस अड्डे के पास लगा था एसबीआई का एटीएम, चोर उखाड़ कर साथ ले गए

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 08:40 PM (IST)

कैथल (जोगिंदर कुंडू): जिले में दिन प्रतिदिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। देर रात कस्बा कलायत के मटौर गांव में लगे एसबीआई की एटीएम को चोर उखाड़ कर ले गए। यह एटीएम मशीन गांव में ही बस अड्डे के पास लगाई हुई थी, जो लिंक रोड पर स्थित है। सुबह होने पर गांव के लोगों ने देखा कि एटीएम वहां पर मौजूद नहीं है और सामान बिखरा हुआ है।

PunjabKesari, Haryana

ग्रामीणों ने पुलिस और बैंक मैनेजर को फोन पर सूचना दी, जिसके बाद दोनों मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्पेशल टीम और फॉरेंसिक टीम बुलाई। डीएसपी बलजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को एटीएम चोरी की सूचना मिली थी और पुलिस सुबह मौके पर पहुंच गई। हमने स्पेशल टीम भी बुलाई है। बैंक मैनेजर ने बताया कि एटीएम में 22 लाख 60 हजार रुपए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static