शिक्षा बोर्ड फ्लाइंग टीम की गाड़ी को मारी टक्कर, गाली गलौज कर धमकाया
punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 02:59 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित ओबेरॉय): यमुनानगर में परीक्षा केंद्र से लौट रही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड फ्लाइंग टीम की गाड़ी को टक्कर मार उन्हें धमकाने का मामला सामने आया है। दरअसल फ्लाइंग टीम छछरौली थाना के अंतर्गत आने वाले ललहाडी कला गांव से चेकिंग कर लौट रहे थे। इसी बीच उनकी गाड़ी को एक मारुति कार ने पीछे से टक्कर मारी। जब उन्होनें रुक कर उनसे पूछना चाहा तो गाड़ी में सवार 4/5 युवकों ने उनके साथ झगड़ा कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उसके बाद वो युवक वहाँ से फरार हो गए।
फ्लाइंग टीम ने इसकी सूचना बोर्ड के चैयरमेन को दी, जिसके बाद फ्लाइंग टीम ने यमुनानगर के एसपी से बातचीत कर उन्हें शिकायत दी। जिस पर एसपी कुलदीप यादव ने तुरन्त कारवाई करते हुए एसएचओ छछरौली को इस मामले में तुरन्त मामला दर्ज कर जांच के आदेश दे दिए। वहीं इस झगड़े के पीछे इस टीम द्वारा पकड़े गए 2 नकल केस वाले छात्रों पर शक जताया जा रहा इसकी भी पुलिस अब जांच करेगी।