यमुनानगर में हमलावरों ने शराब कारोबारी पर की फायरिंग, इलाके में हड़कंप
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 07:04 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर के जगाधरी में एक शराब कारोबारी के गोदाम पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। हमले में एक व्यक्ति को गोली लगी, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश या लूटपाट से जुड़ा हो सकता है। पुलिस हमलावरों की पहचान करने और हमले के पीछे की वजह का पता लगाने में जुटी है। गोदाम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)