प्रेम विवाह से खफा परिजनों ने दामाद का किया ऐसा हाल, जिंदगी व मौत से जुझ रहा

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2017 - 01:49 PM (IST)

हिसार(विनोद सैनी):हरियाणा के हिसार जिले में एक अौर अॉनर किलिंग का मामला सामने आया है। हिसार के बैंक कालोनी में प्रेम विवाह रचाने वाले युवक युवती पर लड़की के परिजनों ने चाकूओं से कातिलाना हमला करके उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। लड़की के पांव में भी चाकूओं से हमले किए गए। लड़का लड़की दोनों को उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। फिलहाल युवक श्याम निजी अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जंग लड़ रहा है, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
PunjabKesari
घायल युवक श्याम की माता चंचल ने बताया कि उसका बेटा हिसार के डाबडा चौक के पास होटल चलाता है और वह उसके होटल पर आ गई थी। उसका बेटा श्याम बहु सपना के पास घर चला गया था। उसने बताया कि इसी दौरान साहिल, पवन अन्य लोग हथियारों से लैस होकर घर पहुंचे और श्याम पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले करते वक्त बहु सपना ने शोर मचाया तो हमलावर वहा से फरार हो गए। उन्होंने बताया की हमलावरों ने श्याम को पकड़ लिया और चाकूओं से पांच छह वार करके मौके पर से फरार हो गए। चंचल ने बताया कि हमलावर नशेडी किस्म के व्यक्ति थे और उसकी बहू सपना के रिश्तेदार हैं।
PunjabKesari
सपना ने बताया कि उसके भाई साहिल सहित मामा पवन व अन्य घर में आए। उन्होंने श्याम को पकड़ लिया और उस पर कई बार चाकुओं से हमले करके गंभीर रुप से घायल कर दिया। जब उसने बीच बचाव किया तो हमलावरों ने उस पर भी चाकुओं से हमला कर दिया। सपना ने बताया कि मेरी  टागों पर चाकूओं से हमला किया गया है। हमलावरों के पास चाकू तथा बंदूक भी थे। सपना के मामा ने बंदू चलाई लेकिन वह नहीं चली। बंदूक न चलने से उन्होंने चाकुओं से हमला कर दिया। उसने बताया कि इससे पहले उसे पुलिस चौकी में शिकायत दी थी परंतु उस कोई कार्रवाई नहीं हुई।
PunjabKesari
निजी अस्पताल के चिकित्सक धर्मेंद्र ने बताया कि घायल युवक पर चाकूओं से 5-6  बार छाती पर हमला किया गया है। उसका फिलहाल इलाज किया जा रहा है परंतु उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
PunjabKesari
अर्बन एस्टेट चौकी चौकी प्रभावी पवन कुमार ने बताया कि सपना व श्याम नामक युवक ने 31 जनवरी 2017 में प्रेम विवाह रचाया था। दोनों कमरा लेकर अलग रह रहे थे। परिजनों में भी इस विवाह को लेकर खटस चल रही थी और लड़की के परिजन भी इस विवाह से नाराज थे। उन्होने बताया कि हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकद्दमा दर्ज कर लिया और टीम गिरफ्तारी के लिए छापे मार रही है। पवन ने लडकी द्वारा पहले शिकायत देने के बारे में कहा कि वे दो महीने पहले चौकी में आए हैं उन्हें लड़की की तरफ से कोई शिकायत नही मिली है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static