दिनदहाड़े दसवीं की छात्रा के अपहरण की कोशिश, बस स्टैंड से जा रही थी घर
punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 08:44 AM (IST)

भिवानी: दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा का बवानीखेड़ा से दिनदहाड़े अपहरण करने की कोशिश का मामला सामने आया है। परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है। जिस पर पुलिस जांच में जुटी है। घटना शुक्रवार दोपहर दो बजे की बताई जा रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में लड़की ने बताया कि वो बस स्टैंड से अपने घर जा रही थी।
जैसी ही पुर रोड मोड पर पहुंची तो पिछले से एक अज्ञात कार उसके पास आकर रुकी और इसके अंदर बैठे एक व्यक्ति ने उसका हाथ पकड़ कर गाड़ी में खींचने का प्रयास किया तो गाड़ी सवार ने उसके साथ हाथापाई करने लगा। किसी तरह उस व्यक्ति से अपना बचाव कर सकी। लड़की ने पुलिस को गाड़ी का नंबर भी दे दिया है। थाना प्रभारी श्रीभगवान यादव ने बताया कि उनके पास शिकायत आई है। मामले की जांच की जा रही है।