गाड़ी रुकवाकर लूट का प्रयास, दूसरे वाहन के आने से भाग निकले लुटेरे

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 01:31 PM (IST)

महेंद्रगढ़ (मोहन): महेंद्रगढ़-सेहलंग सड़क मार्ग पर बीती रात गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर एक व्यक्ति को लूटने का प्रयास किया गया लेकिन उसी दौरान एक अन्य वाहन के आ जाने से घटना को अंजाम नहीं दिया जा सका।

गांव लावन निवासी सुभाष ने जानकारी देते हुए बताया कि हर रोज की भांति वह महेंद्रगढ़ से अपने घर जा रहा था कि भगडाना पुलिया के पास पहले से खड़ी गाड़ी जिसमें 4-5 लोग थे ने मेरी गाड़ी को रुकवाकर अपनी गाड़ी को आगे लगा दिया एवं मुझे धमकाकर लूटने का प्रयास किया गया। इसी दौरान एक अन्य वाहन के आ जाने से वे लोग वहां से भाग निकले। पीड़ित सुभाष पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर आरोपी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उसने यह भी बताया कि मैंने महेंद्रगढ़ के पुलिस स्टेशन नम्बर-100 पर डायल किया लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static