मानसिक रूप से बीमार महिला से दिनदहाड़े दुष्कर्म की कोशिश, पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया
punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2023 - 07:36 PM (IST)

पानीपत(सचिन): शहर के डीसी कैंप से महज 50 मीटर दूर फ्लाईओवर के नीचे मानसिक रूप से बीमार महिला से दिनदहाड़े दुष्कर्म करने की कोशिश किया गया। दो आरोपी वारदात को अंजाम देने ही वाले थे कि राहगीरों की नजर उन पर पड़ गई। उन्होंने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को हिरासत में ले लिया। साथ महिला को सिविल अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस को दी शिकायत में थाने के एसएचओ मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार डीसी कैंप के नजदीक पुल के नीचे कुछ इकट्ठा हुए थे। इस दौरान नशे में धुत दो युवकों को राहगीरों ने बैठाया हुआ था। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को सिविल अस्पताल में एडमिट करवाया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उक्त महिला आस-पास के इलाकों में भीख मांगती है और रात होते ही फ्लाईओवर के पास आकर सो जाती है।
महिला की अवस्था देख अनुमान लगाया जा रहा कि वह भी नशे में धुत थी। क्योंकि महिला पुलिसकर्मी ने उक्त महिला को उठाने की काफी कोशिश की, लेकिन उठ नहीं रही थी। फिलहाल आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)