व्हाट्सएप पर इंटरनैशनल नम्बर से आया धमकी का ऑडियो, आढ़ती से मांगी 50 लाख की रंगदारी

punjabkesari.in Thursday, Mar 17, 2022 - 09:48 AM (IST)

थानेसर : बारवा निवासी व कुरुक्षेत्र स्थित अनाज मंडी के एक आढ़ती को विदेशी नम्बर से ऑडियो वॉयस रिकॉॄडग भेज 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। पीड़ित आढ़ती ने इसकी शिकायत आदर्श थाना प्रबन्धक को दी है। शिकायतकत्र्ता ने पुलिस को बताया कि उसे सुबह 6.30 बजे हैलो का मैसेज आया उसके तुरन्त बाद वॉयस काल आई जिसे उसने नहीं उठाया। इसके बाद 6.32 बजे रिकॉर्डिड वॉयस मैसेज आया जिसमें 50 लाख रुपए मांगे गए व यह भी कहा गया कि मैंने तेरे मकान व दुकान को देख लिया है, राशि नहीं देने पर ठोक देने की धमकी दी गई है। 

डी.एस.पी. हैडक्वार्टर सुभाष बिश्नोई का कहना है कि मामले की जांच सी.आई.ए.-2 को सौंपी गई है। शिकायतकत्र्ता के घर पुलिस तैनात कर दी गई है व पी.सी.आर की भी गश्त लगा दी गई है। वहीं सी.आई.ए.-2 प्रभारी प्रतीक कुमार ने बताया कि यह इंटरनैशनल नम्बर से आई ऑडियो रिकॉर्डिंग ग है। वह नम्बर ट्रेस करने का प्रयास कर रहे हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static