बिना नंबर के ऑटो में बैठाकर लूटा, फिर फैंककर हो गए फरार, केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 06:05 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो) : एक युवक को ऑटो चालक से रास्ता पूछना ही महंगा पड़ गया। जब उसने हयातपुर जाने का रास्ता पूछा तो ऑटो से छोड़ने की बात कहकर बैठा लिया। इसके बाद ऑटो को सुनसान जगह पर ले जाकर युवक से उसका मोबाइल व नकदी लूट ली और वहीं पर फैंककर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।


मामला धनकोट पुलिस चौकी क्षेत्र का है। धनकोट पुलिस चौकी को दी शिकायत में उमेश ठाकुर ने बताया कि वह फिरोजगढ़ वैद टोल मधुबनी विहार दिल्ली में रहता है। गत गुरुवार की रात करीब 10 बजे वह बस स्टैंड गुड़गांव पर हयातपुर जाने के लिए ऑटो तलाश रहा था। तभी एक बिना नंबर के ऑटो चालक ने उससे कहा कि वह छोड़ देगा। उस ऑटो में दो लड़के बैठे हुए थे। जब ऑटो सही रास्ते की बजाय रास्ता बदलने लगा तो उसने कहा कि रास्ता ठीक नहीं है तो उसने कहा कि नया रास्ता है। कुछ ही देर बाद सुनसान जगह पर ले जाकर दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल व 45 सौ रुपए की नकदी, डेबिट कार्ड आदि लूट लिए और वहीं फैंककर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static