एक-दूसरे के हुए बबीता व विवेक, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के लिए लिया आठवां फेरा(VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 09:43 AM (IST)

भिवानी(पंकेस): अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फौगाट ने रविवार को मातनहेल निवासी भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग के साथ 7 फेरे लिए। बलाली गांव में सादे समारोह में शादी की रस्में पूरी की गईं। बबीता व विवेक ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के लिए आठवां फेरा लिया तथा पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण किया। समारोह में बबीता की छोटी बहन संगीता के मंगेतर एवं पहलवान बजरंग पूनिया सहित विदेश खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। रिसैप्शन 2 दिसम्बर सोमवार को दिल्ली में रखी गई है।

PunjabKesari, haryana

रिसैप्शन लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सितारों को निमंत्रण दिया गया है। विवेक सुहाग करीब 8 बजे बारात लेकर बबीता के गांव बलाली पहुंचे। बबीता के पिता महाबीर फाैगाट व चाचा सज्जन सहित गण्यमान्य नागरिकों ने स्वागत किया गया। शादी में किसी प्रकार का अनावश्यक खर्च नहीं किया गया था। दहेज में भी एक रुपया दिया गया। बारात में केवल 21 बाराती ही पहुंचे।  बबीता फाैगाट ने देश के जाने माने डिजाइनर सुबय साची मुखर्जी द्वारा तैयार किया गया शादी का जोड़ा पहना। मुम्बई से एक टीम बबीता के दुल्हन शृंगार के लिए बलाली पहुंची थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static