कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया ने की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात
punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 01:07 PM (IST)

नई दिल्ली(कमल कांसल): भारत का गौरव और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस संबंध में बजरंग ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा आप से मिलकर बहुत अच्छा लगा अरविंद केजरीवाल सर, आपके सहयोग के लिये धन्यवाद। गौर रहे कि बजरंग पूनिया की गिनती भारत के नामी पहलवानों में होती है। बजरंग अपने करियर में अभी तक छह स्वर्ण सहित 18 पदक जीत चुके हैं।