सड़क हादसे में बैंक कर्मचारी की मौत, ड्यूटी से आते समय ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 01:11 PM (IST)

फतेहाबाद:  फतेहाबाद के भूना में शुक्रवार देर शाम सड़क हादसे में एक बैंक के कर्मचारी की मौत हो गई। वह ड्यूटी के बाद स्कूटी से घर लौट रहा था। जानकारी के अनुसार भूना के रहने वाले 53 वर्षीय राजेश कुमार पंजाब नेशनल बैंक( पीएनबी) में गांव नहला की शाखा में कार्यरत था। शाम को वह बैंक में काम निपटा कर अपनी स्कूटी पर वापस भूना लौट रहा था।  जब वह बैजलपुर नहर के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रक ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में राजेश कुमार को गंभीर चोटें आई। उसको तुरंत अस्पताल में पहुंचाया गया। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पहले मौके का मुआयना किया। इसके बाद अस्पताल में शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रख दिया। आज परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंपा जाएगा। पुलिस हादसे की छानबीन में लगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static