महागठबंधन की बैठक पर मंत्री बनवारी लाल का तंज, कहा- चुनाव नजदीक आते ही बिखर जाता है विपक्ष
punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 07:06 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती) : देश में शुक्रवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। बावल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सहकारिता एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारीलाल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटा कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एक सूत्र में बांधने का सपना देखने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाली एक संविधान एक विधान वाली नीति पर चलते हुए पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार आगे बढ़ रही है। भारतीय जनता पार्टी के जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रत्येक लोकसभा में होने वाली रैलियों को लेकर उन्होंने कहा कि आगामी 25 जून को 3 लोकसभा क्षेत्रों गुडगांव, फरीदाबाद और रोहतक में रैली आयोजित की जाएगी।
इस दौरान डॉ बनवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछले 9 वर्षों की उपलब्धियां हर जन तक घर-घर जाकर पहुंचा रही है। वहीं उन्होंने आज पटना में विपक्ष द्वारा होने वाली बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि हर वर्ष चुनाव आने से पहले विपक्ष एक होने का दावा करता है, लेकिन जैसे ही चुनाव नजदीक आते हैं, विपक्ष टूट कर बिखर जाता है। गुड़गांव के पटौदी में 25 जून को होने वाली जनसंपर्क रैली की तैयारियों में जुटे सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने अपने कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के बाद ड्यूटिया निर्धारित करते हुए उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)