बरोदा उपचुनाव: 2 गांवों में पकड़ी गई मशीन, कांग्रेसी उम्मीदवार ने लगाया वोट हैक करने का आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 10:51 AM (IST)

गोहाना: हरियाणा के 33वीं विधानसभा बरोदा में आज उपचुनाव हो रहा है वहीं शामडी गांव में मशीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया । एक पक्ष ने मशीन हैक करने का आरोप लगाया। वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसे मात्र एक स्लिप निकालने की मशीन बताया।
बीजेपी कार्यकर्ता का कहना है कि यह मशीन इंटरनेट से क्नेक्ट नहीं है, यह हैक नहीं हो सकती है। उधऱ बरोदा हल्का के रिढाना गांव में एक मशीन को लेकर एक युवक को कांग्रेस उम्मीदवार के परिवार वाले व्यक्तियों ने पकड़ा उनका कहना है कि यह मशीन वाला व्यक्ति कहीं बाहर बैठकर लोगों के वोटों के साथ झोल कर रहा था।