नहीं है भद्रा का साया, बहनें दिनभर बांध सकेंगी भाईयों की कलाई पर राखी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 12:30 PM (IST)

कैथल(महीपाल): 26 अगस्त को मनाए जाने वाले भाई-बहन के अटूट प्रेम के पर्व रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा का साया नहीं रहेगा। सूर्योदय से पूर्व ही भद्रा समाप्त हो जाने से बहनें दिनभर भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकेंगी। सूर्योदय व्यापिनी तिथि होने के कारण रात में भी राखी बांधी जा सकेगी। यह संयोग 4 साल बाद बना है। जब रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा। 

ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद पं. राजकुमार शास्त्री ने बताया कि पंचांग के मुताबिक पूॢणमा 25 अगस्त दोपहर 3.15 बजे से 26 अगस्त को शाम 5.30 बजे तक रहेगी। इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 12.35 बजे तक रहेगा। वहीं, 26 अगस्त को पूर्णिमा शाम 5.26 तक होने से यह त्यौहार पूरे दिन मनाया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि इस बार श्रावण पूर्णिमा ग्रहण से मुक्त रहने के कारण रक्षाबंधन का त्यौहार सौभाग्यशाली रहेगा। वहीं, रक्षाबंधन के दिन धनिष्ठा नक्षत्र होने के कारण पंचक रहेगा। राखी बांधने में यह बाधक नहीं रहेगा। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static