भाकियू ने बैठक कर बनाई आदमपुर उपचुनाव में विरोध करने की रणनीति

punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 10:10 AM (IST)

हिसार : भारतीय किसान यूनियन युवा इकाई जिला हिसार की विशेष बैठक यहां जाट धर्मशाला में किसान नेता बज्जे सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। किसानों के मुद्दे को लेकर आदमपुर चुनाव को लेकर बैठक में रणनीति तैयार की गई। बैठक में हरियाणा युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद, हिसार जिलाध्यक्ष रामकेश नैन, जींद युवा अध्यक्ष बिंदर नंबरदार सहित अन्य किसान नेताओं ने भाजपा-जजपा का विरोध करने का निर्णय लिया गया। 

बैठक को संबोधित करते हुए हिसार के जिलाध्यक्ष रामकेश नैन ने कहा कि किसान आंदोलन में 750 से अधिक किसान मारे गए थे। एम.ए.पी.गारंटी कानून, मुकदमे वापिसी, बिजली बिल व लखीमपुर खीरी मामला आदि मुद्दों पर वायदाखिलाफी की गई। अब किसान इसका जवाब आदमपुर में देंगे। आदमपुर और बालसमन्द के किसानों का मुआवजा भी सरकार ने आंदोलन चलने के बाद आज तक नहीं दिया है। सरकारी स्कूलों को मर्ज करने के खिलाफ  भी आदमपुर में लगातार धरने चले। 

किसान नेता रवि आजाद ने बताया कि विरोध की रणनीति के अनुसार  21 अक्तूबर से लेकर 23 अक्तूबर तक आदमपुर के 50 से अधिक गांवों में किसान सभाएं करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामफल कंडेला, प्रदेशाध्यक्ष रतनमान, करनाल प्रवक्ता सुरेन्द्र सांगवान, रणधीर ढुल, सुरेन्द्र श्योराण, नितिन, रविन्द्र, दलबीर पाबड़ा, अजमेर चहल, राजबीर खेदड़ आदि मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static