भारत पेट्रोलियम ने स्कूली बच्चों संग निकाली रैली, तेल की खपत कम करने के लिए लोगों को किया गया जागरूक
punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 04:06 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): भारत पेट्रोलियम द्वारा आज स्कूली बच्चों के साथ मिलकर फ्यूल की खपत कम करने के लिए सक्षण दिवस मनाया गया। इस दौरान फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला ने साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। ताकि लोगों को फ्यूल की खपत कम करने के लिए जागरूक किया जा सके और पर्यावरण भी दूषित होने से बच सके।
वहीं भारत पेट्रोलियम के नॉर्थ हेड राजन नायर ने बताया कि तेल संरक्षण को लेकर आज स्कूली बच्चों के साथ साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। ताकि तेल की खपत कम करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा सके और उन्हें बताया जा सके कि आज तेल निमित्त मात्रा में है। जबकि आयात का बिल बहुत ज्यादा है। इसलिए जरूरत है कि हम तेल की खपत को कम करें। जिसके लिए हमें कई तरीके अपनाने पड़ेंगे। यही संदेश देने के लिए आज हमने बच्चों के साथ मिलकर साइकिल रैली का आयोजन किया है। ताकि लोग जागरूक होकर बड़े भी इसमें शामिल हो और देश में तेल की खपत को कम किया जा सके। जिससे वातावरण में कार्बन का उत्सर्जन भी कम होगा और पर्यावरण भी बचेगा। इसलिए जब भी मौका मिले हमें साइकिल चलाना चाहिए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला ने कहा कि भारत पेट्रोलियम का यह बहुत ही अच्छा जागरुकता को लेकर प्रयास है। हम सभी को तेल की खपत कम करने पर ध्यान देने की जरूरत है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)